मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, सीमेंट फैक्ट्री में नाराज कर्मचारियों ने की तोड़फोड़
कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया। ऐसी भयानक घटना देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये। पढ़िए पूरी खबर-;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में सीमेंट फैक्ट्री की माइंस में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर की मौत हुई है। घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश है और इलाके में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
घटना कोलगवा थाना क्षेत्र स्थित सतना सीमेंट फैक्ट्री की है, जहां माइंस में आज दोपहर कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का राम नरेश पाल बताया जा रहा है, जो वठिया गांव का रहने वाला था। कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया। ऐसी भयानक घटना देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये। घटना के बाद प्रबंधन के लोग मजदूर का शरीर लेकर विड़ला विकास अस्पताल पहुंचे।
इस बीच नाराज कर्मचारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। फैक्ट्री परिसर में तनाव का माहौल है। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रबंधन से मजदूर 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को परमानेंट नौकरी की मांग कर रहे हैं।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।