Electrical Accident : बिजली की चपेट में आया श्रमिक बुरी तरह झुलसा, जबलपुर किया रैफर

बिजली का काम करते हुए एक श्रमिक चपेट में आ गया। जिससे उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस चुका है। हालत की गंभीरता को देखते हुए श्रमिक को जबलपुर रैफर कर दिया गया है। बताया गया है कि यह ठेका श्रमिक बिना स्फ्टी के ही बिजली का काम कर रहा था।;

Update: 2023-10-10 08:23 GMT

उमरिया। बिजली का काम करते हुए एक श्रमिक चपेट में आ गया। जिससे उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस चुका है। हालत की गंभीरता को देखते हुए श्रमिक को जबलपुर रैफर कर दिया गया है। बताया गया है कि यह ठेका श्रमिक बिना स्फ्टी के ही बिजली का काम कर रहा था।

मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन का है। जिसमें एक ठेका श्रमिक बिजली के करंट से बुरी तरह झुलस गया है। बताया गया है कि ठेका श्रमिक बिजली का काम कर रहा था। लेकिन उसने न तो सेफ्टी का ध्यान रखा न ही कोई कवच लगाया। जिस कारण काम करते हुए अचानक से ही वह बिजली की चपेट में आ गया। काफी देर तक बिजली के झटके खाने से वह पूरी तरह झुलस गया। श्रमिक का शरीर पूरी तरह झुलस गया है। श्रमिक का हालत गंभीर बताई जा रही है इसलिए उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News