World AIDS Day : विश्व एड्स दिवस पर रैली, लोगों में जागरूकता
World AIDS Day : छतरपुर। एक दिसंबर को विश्व में अनेकों जिला चिकित्सालय स्थर पर विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इस रैली के माध्यम से लोगों को एड्स जैसे घातक बीमारी के बारे में जागरूकता करते हुए संदेश दिया जा रहा है।;
World AIDS Day : छतरपुर। एक दिसंबर को विश्व (World) में अनेकों जिला चिकित्सालय (District Hospitals) स्थर पर विश्व एड्स दिवस (Wrold Aids Day) पर जागरूकता (Aware) रैली (Rally) निकाली जा रही है। इस रैली के माध्यम से लोगों को एड्स जैसे घातक बीमारी के बारे में जागरूक करते हुए संदेश दिया जा रहा है।
इतिहास
यह रैली जिला चिकित्सालय से महाराजा कॉलेज तिगड़डा,छत्रसाल चौक होते हुए चौबे तिराहा तक रैली निकाली गई जिस मौके पर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार,डॉ शरद चौरसिया,डॉक्टर राजकुमार अवस्थी सहित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।
जागरूकता रैली के माध्यम से महिलओं और पुरूषों को जानकारी देते हुए उसके लक्ष्ण और बीमारी से बचाव एवं दवाओं के बारे में जानकारी दी गई। वर्ष 1988 से प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली निकाल कर लोगों को जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही इस दिवस पर इसी बीमारी से मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए भी इस दिवस को भी मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की इस तारीख को थीम निर्धारित किया जाता है।