भोपाल को दहलाने की फिराक में था यासिर, हो रहे बड़े खुलासे

मध्य प्रदेश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी हिज्ब उर तहरीर कर रहा था। यासिर भोपाल में धमाका करने की फिराक में था। यही नहीं एटीएस को उसने बताया कि वह बम फेंककर खुद को कुर्बान करना चाहता था।;

Update: 2023-05-20 03:29 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी हिज्ब उर तहरीर कर रहा था। यासिर भोपाल में धमाका करने की फिराक में था। यही नहीं एटीएस को उसने बताया कि वह बम फेंककर खुद को कुर्बान करना चाहता था। उसने खुद को सुसाइड बॉम्बर बताया है। इस खुलासे के बाद एटीएस भी हैरत में है कि एचयूटी के मंसूबे आतंकी थे।

एसटीएस सूत्रों ने बताया कि 16 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से 2 पढ़े लिखे नहीं है। 14 में से 8 संदिग्धों की पत्नी मैसेज पहुंचाती थी, जो एचयूटी के लिए मैसेजर का काम करती है। एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि आतंकियों की हैदराबाद की सात टाउन इलाके में फिटनेस और हथियार की ट्रेनिंग फंडिंग दुबई से होती थी। इसके लिए कोई बैंकिंग ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता था, बल्कि हवाला कारोबारियों की मदद से रकम भेजी जाती थी। जिससे आरोपी ट्रेन के फर्स्ट एसी में सफर करते थे। लैपटाप और मोबाइल फोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी खरीदी थे, क्योंकि अधिकांश लोग आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं थे। अधिकारियों का कहना है कि जिस एप के जरिए दुबई के कारोबारी से संपर्क किया जाता था। उसकी जानकारी एक्सपर्ट निकाल रहे हैं।

एटीएस सूत्रों ने बताया कि सुबह पोहा और चाय, फिर 12 बजे समोसा कचौड़ी और दोपहर शाम को दाल, रोटी और चावल दिया जा रहा है बकायदा दो बार शुगर और बीपी भी डॉक्टर चेक कर रहे हैं।

जैन साहब कहने पर चिढ़ा

2 दिन पहले की बात है। पूछताछ के दौरान एटीएस के अधिकारियों ने कहा कि जैन साहब कैसे अपना धर्म छोड़कर सलीम बन गए। इस बात पर सौरम चिढ़ गया। उसने कहा कि उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे उसे जैन साहब कहें, उसका नाम सलीम है। अधिकारियों ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के बाद उसकी मानसिकता कट्टरपंथी विचारधारा की तरह हो गई है। उसने कह चार उर्दू में जवाब दिए। अधिकारियों ने उसके यान को रिकॉर्ड किया और बाद में एक्सपर्ट के जरिए जानकारी हासिल की। यह भी जानकारी आई है कि सलीम उर्फ सौरम एक

एटीएस अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ की है। उन्होंने कबूल किया है कि हैदराबाद में 7 टाउन रोड इलाके में हथियार चलाने और फिटनेस की ट्रेनिंग मिली थी। इसी तरीके से भोपाल के भी कई इलाकों में ट्रेनिंग दी गई। मध्य प्रदेश एटीएस इस बात की पड़ताल के लिए हैदराबाद जाएगी कि आखिर वह कौन सा इलाका था। जहां पर ट्रेनिंग चल रही थी। इसके बारे में एनआईए को भी जानकारी दी गई है।

Tags:    

Similar News