Yogi Adityanath : बाबा महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिनभर का प्रदेश दौरा

Yogi Adityanath : भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। योगी लखनऊ से विशेष विमान से इंदौर एअरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जहां से वह सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो चुके हैं।;

Update: 2023-09-13 06:37 GMT

Yogi Adityanath : भोपाल।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) आदित्यनाथ योगी (Yogi Adityanath) मध्य प्रदेश दौरे (Visit) पर हैं। योगी लखनऊ (Lucknow) से विशेष विमान से इंदौर (Indore) एअरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जहां से वह सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां वह सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करेंगे।  

मुख्यमंत्री योगी बुधवार 13 सितंबर को पूरे दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। उनके तय कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई। उज्जैन में दर्शन करने के बाद वह सीधे राजवाड़ा पहुंचेगें। जहां रानी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम वह शामिल होंगे इसके बाद श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तम्भ का लोकापर्ण करने के लिए पहुंचेगें। मंदिर के कार्यक्रम के बाद वह शिवाजी वाटिका में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नाट्यग्रह और अहिल्या उत्सव में शामिल

अपने अंतिम कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ रविन्द्रनाथ टैगोर नाट्यग्रह और अहिल्या उत्सव में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद योगी देर शाम को इंदौर एअरपोर्ट से लखनऊ के लिए सीधे तौर पर रवाना हो जायेंगे।


बता दें कि इंदौर में 13 सितंबर को देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। जिसके चलते इंदौर में गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। अहिल्या उत्सव के अवसर पर कोर्ट में भी आधे दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि जिला व सत्र न्यायालय और सभी अधीनस्थ न्यायालय में कामकाज का समय सुबह 10 से दोपहर 1. 30 बजे तक रहेगा। 1.30 बजे के बाद सभी न्यायालय में अवकाश रहेगा।



Tags:    

Similar News