MP : युवक को बेरहमी से पीटते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

पीड़ित की किडनी का हुआ है ऑपरेशन, पुलिस ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि बेल्ट भी टूट गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-13 10:52 GMT

अलीराजपुर। जिले में पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि बेल्ट भी टूट गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को तत्काल ससपेंड कर दिया गया है।

यह घटना तब की है जब युवक अपने बीवी और दो बच्चों के साथ गुजरात के बोडेली ससुराल जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया, जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल उसके पास आया और कहा- तूने मास्क नहीं लगाया और पिटाई शुरू कर दी। युवक अपनी बात सुनने का कहता रहा मगर कांस्टेबल उसे पीटता रहा।

जानकारी के अनुसार युवक की किडनी का ऑपरेशन हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद घायल युवक अपने परिवार वालों के साथ एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा और एसपी विपुल श्रीवास्तव को पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक शिकायती आवेदन भी दिया। इसके बाद पुलिस को निलंबित कर दिया गया है।  

देखिये विडियो:-



Tags:    

Similar News