गेहूं की दावन करते समय हड़ंबा मशीन की चपेट में आया युवक, मौत
भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मंगलगढ़ में बुधवार रात खेत पर गेहूं की दावन कर रहा युवक थे्रशर मशीन (हड़ंबा) की चपेट में आ गया। साथी उसे मशीन से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।;
भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मंगलगढ़ में बुधवार रात खेत पर गेहूं की दावन कर रहा युवक थे्रशर मशीन (हड़ंबा) की चपेट में आ गया। साथी उसे मशीन से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि रामभरोसा उर्फ रामभरोस भील (20) मूलत: लटेरी, जिला विदिशा का था और मजदूरी करता था। उसका बहनोई जीवन भील ग्राम छावड़ीखेड़ा, नजीराबाद में रहता है। जीवन ने मंगलगढ़ निवासी महेंद्र सिंह सोलंकी का खेत बटाई पर लिया है। बुधवार रात गेहूं की दावन के लिए खेत पर थे्रशर मशीन (हड़ंबा) लाई गई थी। इस काम के लिए बहनोई ने अपने साले रामभरोस को भी बुलाया था, ताकि उसे भी कुछ मजदूरी मिल सके। रात करीब दस बजे दावन के दौरान दो लोग मशीन में गेहूं लगा रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति गेहूं की फसल उठाने के लिए नीचे उतरा, तभी रामभरोस का हाथ और गर्दन मशीन के अंदर चली गई। दूसरे साथी को पता चला तो उसने किसी तरह मशीन रोकी और उसे बाहर निकाला। तब तक उसका सिर बुरी तरह से कुचल चुका था।
ईयर फोन लगाकर कर रहा था काम
रामभरोस ने काम के समय कान में इयरफोन लगा रखा था। अनुमान है कि वह गाने सुनते हुए काम कर रहा होगा, तभी उसका ध्यान भटक गया और वह हादसे का शिकार हो गया। इधर परिजन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह रामभरोस को नींद बहुत ज्यादा आती थी। अनुमान है कि इस कारण यह हादसा हुआ है।