पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने दी कूदने की धमकी, फिर लगा दी मौत की छलांग
पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और बचाने की कोशिश की। लेकिन उसे बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रही और युवक ने छलांग लगा दी। पढ़िए पूरी खबर-;
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने 70 फीट उंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। टंकी से कूदने से पहले युवक आधा घण्टे तक कूदने की धमकी देता रहा इस बीच। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और बचाने की कोशिश की। लेकिन उसे बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रही और युवक ने छलांग लगा दी।
घटना उज्जैन जिले के भैरवगढ़ इलाके की है, जहां शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली। पलसोड़ा गांव का निवासी युवक 70 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का नाम भेरूलाल पिता अनार सिंह है जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक इंगोरिया थाना क्षेत्र के पलसोड़ा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। युवक पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद आधा घण्टे तक कूदने की धमकी देता रहा।
देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक तमाशा चलता रहा, इस बीच किसी ने पुलिस और दमकल को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और युवक को बचाने की कोशिश में जुट गया। लेकिन युवक ने छलांग लगा दी और उसे बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रह गई।
घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने एक दिन पहले अपने गांव में भी हंगामा किया था।