INDORE CRIME NEWS; चलती गाड़ी से गिरा युवक पीछे आ रही कार ने कुचला, मौके पर मौत, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोलू है। जो अपने दोस्त सौरव की लोडिंग वाहन में बैठकर उसके साथ जा रहा था। इस दौरान झलारिया से सामान भरा और गोलू डाले की चेन लगा कर पीछे बैठ गया। जैसे ही गाड़ी ब्रिज के समीप पहुंचा, तो झटके से डाला टूट गया और गोलू गाड़ी से गिरगया।;
इंदौर ; मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने फरार कार चालक पर मामला दर्ज कर, जांच शुरू की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि ये दर्दनाक हादसा मंगलवार को तीन इमली पर ब्रिज के समीप हुआ ।
एमवाय अस्पताल ने गोलू को किया मृतक घोषित
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोलू है। जो अपने दोस्त सौरव की लोडिंग वाहन में बैठकर उसके साथ जा रहा था। इस दौरान झलारिया से सामान भरा और गोलू डाले की चेन लगा कर पीछे बैठ गया। जैसे ही गाड़ी ब्रिज के समीप पहुंचा, तो झटके से डाला टूट गया और गोलू गाड़ी से गिरगया। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार का पहिया गोलू पर चढ़ गया। इसके बाद सौरव और उसका दोस्त गोलू को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना मंगलवार को तीन इमली पर ब्रिज के समीप की है
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार को तीन इमली पर ब्रिज के समीप की है। व्यास नगर निवासी गोलू यादव को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था। दोस्त सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह केटरिंग का व्यवसाय करता है। मंगलवार को सामान लेने झलारिया जा रहा था। रास्ते में गोलू मिला और कहा कि मैं भी साथ चलूंगा। सौरभ ने कहा- तू बोलता है, लेकिन चलता नहीं है। गोलू सौरभ के लोडिंग वाहन में चढ़ गया। लेकिन अचानक डाला टूट गया और युवक चलती गाड़ी से गिरा और पीछे आ रही कार ने उसे कुचल दिया। जिसकी वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। तो वही पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले में आगे की जांच की जा रही है।