मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, पुलिस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप

होमगार्ड पर पैसे लेकर न लौटने का आरोप, आरोपी की माँ मुख्यलय में सब इंस्पेक्टर। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-09 16:15 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती सीएम हाउस के सामने मोबाइल टावर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया है। आरोप है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस उस पर और उसके परिवार पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को टावर से सुरक्षित उतारा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

युवती का नाम सुनीता थापा बताया जा रहा है। युवती का कहना है कि उसने अपने साथी जमाल खान के कहने पर आकाश नाम के युवक को 60 हजार उधार दे दिए थे। पैसे मांगने पर आकाश ने नहीं लौटाए और एक दिन पैसे लौटाने के बहाने वीआईपी रोड पर बुलाकर आरोपी ने अश्लील हरकत की। मेरी शिकायत पर पुलिस ने आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

युवती का आरोप है कि पुलिस ने कई दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी खुद होमगार्ड में जवान है और उसकी मां पुलिस मुख्यालय में सब इंस्पेक्टर है, इसलिए पुलिस हम पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रही है की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर मैं मोबाइल टावर पर न्याय के लिए चढ़ गई।

इस मामले में एएसपी राम सनेही मिश्रा ने बताया कि- 'इस मामले में सभी पक्षों की बात सुनी जा रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। मामला कोहेफिजा थाने का है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच में कोहेफिजा पुलिस की मदद ली जाएगी।'  

Tags:    

Similar News