SAGAR CRIME NEWS; सड़क हादसा का शिकार हुआ युवक, बीमार मां को देखने दिल्ली से आए बेटे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक सड़क हादसे की वजह से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दिल्ली से सागर पंहुचा था। लेकिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से की मौत हो गई।;

Update: 2023-06-15 12:56 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक सड़क हादसे की वजह से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दिल्ली से सागर पंहुचा था। लेकिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। मां की लंबे वक़्त से तबीयत खबर थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि नीलेश पुत्र हरिदास अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम जामघाट को गंभीर घायल अवस्था में बीएमसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बीमार मां से मिलने के लिए युवक पंहुचा था

मृतक के बड़े पिता गुलाब अहिरवार ने बताया कि मृतक नीलेश दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था। करीब 10 दिन पहले उसकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। मां को देखने के लिए वह दिल्ली से सागर अपने गांव जामघाट आया था। मृतक शाम को सब्जी लेने गांव से रहली गया था। जहां पर सड़क हादसे की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News