BHOPAL CRIME NEWS; युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, पहचान अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। यह घटना 21 जुलाई की सुबह की है जब बावडिय़ा ओवर ब्रिज से एक युवक ने कूद कर अपनी जान दे दी है।;
भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। यह घटना 21 जुलाई की सुबह की है जब बावडिय़ा ओवर ब्रिज से एक युवक ने कूद कर अपनी जान दे दी है।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर आसा पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ।
मामले की जाचं में जुटी पुलिस
मौके वारदात पर पुलिस को अभी तक किसी तरह का साबुत या सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही मृतक युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है। हादसे की वजह से रास्ते पर लंबा जाम लग गया है। जिसको कड़ी मशकत के बाद खोला गया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।