युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित थुंआखेड़ा में रविवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।;

Update: 2023-05-01 14:12 GMT

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित थुंआखेड़ा में रविवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

एसआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि शाहरुख शाह पिता सफीक शाह (45) मूलत: गांव कनकवाड़ा, तहसील नसरूल्लागंज सीहोर का रहने वाला है। उसकी ससुराल गांव थुआखेड़ा कोलार में है। वह ससुराल में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। रविवार को गांव में शादी होने के कारण परिवार के सभी लोग खाना खाने गए थे। शाहरुख भी गया था, लेकिन खाना खाने के बाद वह जल्दी घर लौट गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी घर लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने भाई और परिजन को घटना की जानकारी दी थी। परिजन ने किसी तरह कटर से दरवाजा काटा तो अंदर शाहरुख की लाश फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाहरुख का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शाहरुख के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News