भोपाल में युवक कांग्रेस का युवा शंखनाद, अरुण यादव बोले- मैं युवा और कमलनाथ भी युवा, हम उनके नेतृत्व में मप्र में सरकार बनाएंगे
महंगाई, बेरोजगारी और आदिवासियों पर अत्याचार को मुद्दा बनाकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस आज भोपाल में प्रदर्शन कर रही है। इसे युवा शंखनाद नाम दिया गया है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत कई बड़े नेता जुटे हैं।;
भोपाल। महंगाई, बेरोजगारी और आदिवासियों पर अत्याचार को मुद्दा बनाकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस आज भोपाल में प्रदर्शन कर रही है। इसे युवा शंखनाद नाम दिया गया है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत कई बड़े नेता जुटे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले चुनावों में युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। अरुण यादव ने कहा- मैं युवा हूं और कमलनाथ भी युवा हैं, हम उनके नेतृत्व में मप्र में सरकार बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, व्यापमं ही चुनौती नहीं है। हमारी संस्कृति को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। युवा शंखनाद में शामिल होने के पहले कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- युवा मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई को मजबूत बनाएं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी वीडियो जारी किया है। दिग्विजय ने कहा कि हमें इस देश में, प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्था को लेकर जनआंदोलन करना है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में हो रहे शंखनाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, आगर विधायक विपिन वानखेड़े,मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा, इशिता सेढ़ा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।