Chhatarpur crime : गोली लगने से युवक की मौत, घटना स्थल से कट्टा बरामद
जिले में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड की बताई जा रही है।;
छतरपुर। जिले में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड की बताई जा रही है। घटना स्थल से ही एक कट्टा भी बरामद हुआ है। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पास ही पड़ा था कट्टा
घटना में जिस युवक की मौत हुई है उसकी उम्र केवल 20 साल बताई जा रही है। मृतक का नाम अंकित यादव बताया जा रहा है जो छतरपुर का ही रहवासी है। युवक की मौत सिर में गोली लगने से होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच भी की जा रही है। जांच में पुलिस को लाश के पास ही कट्टा पड़ा हुआ मिला है। इस घटना पर मृतक के पिरजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने और सबूत जुटाने में लग चुकी है।