धार : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, गांव में मातम का माहौल
पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही आस-पास लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।
घटना जिले के दसई चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनियाखेड़ी की है, जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आज सुबह 20 वर्षीय गणपत पिता रतन कटारा, टाण्डाखेडा दसई निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। खबर लगते ही घटना स्थल पर परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घटना के बाद मातम का माहौल पसरा हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दसई चौकी प्रभारी प्रंशात पाल ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।