cm shivraj: मछली पकडने गए युवक टापू पर फंसे, बचाव कार्य करने वाली टीम को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश भेड़ाघाट जिले में हुई घटना को लेकर ट्वीट करते हुए स्थानीय रहवासियों से अपील की है। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने मध्यप्रदेश (madhya pradesh) भेड़ाघाट (bhedaghat) जिले में हुई घटना (matter) को लेकर ट्वीट (tweet) करते हुए स्थानीय रहवासियों से अपील की है। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि एनडीआरफ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ। शिवराज ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी भाई-बहनों से अपील करता हूँ कि वे धैर्य न खोयें। सुरक्षित स्थान पर शरण लें और सतर्क रहें।
बता दें कि युवक रविवार को देर शाम नर्मदा का जलस्तर अचानक बढ़ने से टापू में 4 युवक फंस गए थे। देर रात्रि में अंधेरा ज्यादा हो जाने के कारण एनडीआरफ की टीम को बचाव कार्य करने में समसयाओं को सामना करना पड़ रहा था। इसके बावजूद भी जवानों ने बचाव कार्य करते हुए युवकों को सुबह होने तक निकाल लिया था।
बताया जा रहा है कि टापू पर फंसे सभी युवक एक ही परिवार के थे। इन युवकों का नाम मनीष केवट, संतोष केवट, शुभम केवट और अमित केवट है। सभी मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट के गोपालपुर पहुंचे थे। यहां पर सिद्ध बाबा मंदिर के मार्ग से होते हुए बीच जलधार में सभी पहुंच गए थे।