राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार ने 103 IAS अधिकारियों को किया तबादला, देखें पूरी सूची
राजस्थान में गहलोत सरकार ने गुरुवार आधी रात को राज्य के 103 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।;
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने बीती रात ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी सर्जकल स्ट्राइक करते हुए 103 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। तबादलों की इस सूची में किसी आईएएस अधिकारी की मलाईदार कुर्सी छिन गई। तो किसी को डंप कर दिया गया। सीएम ने अपने चहेते अफसरों का खास ध्यान रखा है।
वहीं मनमर्जी करने वाले और सही ढंग से काम नहीं करने वाले कुछ अधिकारियों से उनकी कुर्सी छिनकर साफ संदेश दे दिया गया है। बूंदी जैसे छोटे से जिले के कलक्टर अंतर सिंह नेहरा को सीधे जयपुर जैसे सबसे अहम जिले की कमान सौंपी गई है तो अजमेर जैसे प्राइम जिले के कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को भू प्रबंध आयुक्त जैसी ठंडी पोस्ट पर लगाया गया है।
समित शर्मा और इंद्रजीत सिंह को जोधपुर की कमान
मुख्यमंत्री के करीबी समित शर्मा को जोधपुर संभागीय आयुक्त और अलवर के कलक्टर रहे इंद्रजीत सिंह को जोधपुर कलक्टर की कमान सौंपी गई है। जोधपुर सीएम का गृहक्षेत्र है।कोरोना काल में इसके इलाज के लिए बेहतरीन मॉडल बनकर उभरे भीलवाड़ा के कलक्टर राजेंद्र भट्ट को ठंडी पोस्ट पर लगाया गया है। भीलवाड़ा मॉडल से चर्चा में आये वहां के कलक्टर राजेंद्र भट्ट को आयुक्त देवस्थान विभाग के उदयपुर पद पर लगाया गया है। आईएएस कुंजी लाल मीणा को भी खनन विभाग से हटाकर कम महत्व वाले कृषि विभाग में लगाया है।
इनका हुआ तबादला
अमृता वृषणी- रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर
आलोक रंजन- सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण
चिन्मयी गोपाल- संयुक्त शासन सचिव उद्योग
शुभम चौधरी- सचिव आरपीएससी
भारती दीक्षित- संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग
सुरेश कुमार ओला- आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण
कमर उल जमान चौधरी- आयुक्त नगर निगम उदयपुर
भंवरलाल- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस
लोक बंधु- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
खुशाल यादव- आयुक्त नगर निगम अजमेर
टीना डाबी- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर
अतर आमीर उल सफी- मुख़्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर
जसमीत सिंह संधू- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर
प्रताप सिंह- सचिव यूआईटी अलवर
अमित यादव- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर
डॉ. मंजू- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर
रविंद्र गोस्वामी-संयुक्त शासन सचिव कार्मिक
रोहिताश सिंह तोमर- आयुक्त नगर निगम जोधपुर
अतिरका शुक्ला- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
उत्सव कौशल- उपखंड अधिकारी पाली
गौरव सैनी- उपखंड अधिकारी माउंट आबू
रिया केजरीवाल- उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा
रश्मि गुप्ता- आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग
कुमार पाल गौतम- परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना
विश्वमोहन शर्मा -भू प्रबंध आयुक्त
इन अधिकारियों को लगाया यहां
ओम प्रकाश बुनकर- निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
अभिमन्यु कुमार -परियोजना निदेशक राजस्थान कृषि स्पर्धात्मक परियोजना
संदेश नायक- निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग
शिवांगी स्वर्णकार- निदेशक चिकित्सा विभाग
ओम प्रकाश कसेरा- संयुक्त शासन सचिव खान विभाग
महेशचंद्र शर्मा -आयुक्त चाइल्ड राइट
दीपक नंदी -निदेशक स्थानीय निकाय विभाग
राजेंद्र भट्ट- आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर
मुक्तानंद अग्रवाल-पंजीयक सहकारिता विभाग
अर्चना सिंह- आयुक्त उद्योग एवं निदेशक संवर्धन ब्यूरो
मोहनलाल यादव- विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
कुंज बिहारी पंड्या- निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग
विजयपाल सिंह- प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग निगम
रेणु जयपाल- आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
अरुणा राजोरिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस
प्रदीप कुमार बोर्ड- आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग
जोगाराम- आयुक्त आबकारी विभाग
पी रमेश- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
गजानंद शर्मा- आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव निशक्तजन
दिनेश कुमार यादव- आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर
गौरव गोयल- आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
वी-सरवन कुमार- विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग
उर्मिला राजोरिया- विशिष्ट शासन सचिव पीएचईडी
कैलाश बैरवा- विशिष्ट शासन सचिव जल संसाधन विभाग
जितेंद्र कुमार उपाध्याय- आयुक्त टी ए डी
बाबूलाल मीणा- शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा
विष्णु चरण मल्लिक- प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
शुचि त्यागी- स्टेट मिशन निदेशक एवं आजीविका परियोजना
अभिषेक भगोटिया- आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
वीरेंद्र सिंह बांकावत- आयुक्त विभागीय जांच
यज्ञ मित्र सिंह देव -आयुक्त उद्यानिकी विभाग