Rajasthan New Cabinet Ministers List: राजस्थान कैबिनेट को लेकर 27 नाम, ये रही लिस्ट

Rajasthan New Cabinet Ministers List: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को लेकर चर्चा तेज गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौरे पर हैं।;

Update: 2023-12-17 14:23 GMT

Rajasthan New Cabinet Ministers List: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को लेकर चर्चा तेज गई। राजस्थान में जीत के बीजेपी ने नया चेहरा भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है। इसके साथ ही यहां पार्टी ने दो दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है। वहीं, अब राजस्थान कैबिनेट के गठन को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है।

इसके चलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रविवार को दिल्ली दौरे पर हैं। जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बैठक हो रही है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी मौजूद हैं। इस दौरान वह राजस्थान के मंत्रिमंडल को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर रहे हैं।

इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की संख्या के मुताबिक, यहां कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री पहले ही बनाए जा चुके हैं, तो अब 27 मंत्री और बनाए जाने की संभावना है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं, उनमें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापपुरी, अजय सिंह किलक, भैराराम सियोल, संजय शर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, हीरालाल नागर, फूलसिंह मीणा, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हेमंत मीणा, हंसराज पटेल और जेठानंद व्यास का नाम शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- पंजाब में हमें सभी 13 सीटें दीजिए

इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में युवा और अनुभवी विधायकों को मौके देखा, जिसमें 11 से 15 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही बाकी अन्य को मंत्रियों के राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा।

Tags:    

Similar News