राजस्थान के दोनों डिप्टी CM के खिलाफ PIL दायर, याचिकाकर्ता ने कहा- उपमुख्यमंत्री पद असंवैधानिक है

राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, एक वकील ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।;

Update: 2023-12-17 03:55 GMT

Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, एक वकील ने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में एक याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि संविधान इस पद को मान्यता नहीं देता है। याचिकाकर्ता ने इन नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याचिकाकर्ता वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के डिप्टी सीएम पद को लेकर याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उपमुख्यमंत्री पद असंवैधानिक है और भारत के संविधान में ऐसे किसी पद का उल्लेख नहीं है। बता दें कि डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने का यह पहला कोई मामला नहीं है। हाल ही में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। वहीं राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकारों में भी डिप्टी सीएम बनते रहे लेकिन तब डिप्टी सीएम के स्थान पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली जाती रही। निवर्तमान कांग्रेस सरकार में सचिन पायलट डिप्टी सीएम बने थे लेकिन उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

खारिज हो चुकी है इस तरह की याचिकाए

डिप्टी सीएम पद को चुनौती देने के संबंध में पहले भी अलग-अलग राज्यों में याचिकाएं डाल गई है। इनमें से कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी याचिकाओं को खारिज ही किया है। इससे पहले इस तरह की याचिकाएं कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा और बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज किया है। वहीं कई कानून के जानकार धारा 164(3) के हवाला देते हैं। उनका कहना है कि डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है। ऐसा करने से संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं होता है।  

शुक्रवार को ली थी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ 

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। वहीं दीया कुमारी और बैरवा ने एक समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हिस्सा लिया था। 


ये भी पढ़ें - BJP Chief: राजस्थान में जल्द नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है बीजेपी, शीर्ष पर है इस दिग्गज नेता का नाम 

Tags:    

Similar News