राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल के 20 जवानों सहित 1145 नए मामले, 13 और लोगों की गई जान
राजस्थान में कोरोना का आतंक बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगाता वृद्धि हो रही है। राज्य में सीमा सुरक्षा बल के 20 जवानों सहित 1145 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 और लोगों की जान जा चुकी है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का आतंक बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगाता वृद्धि हो रही है। राज्य में सीमा सुरक्षा बल के 20 जवानों सहित 1145 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 और लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 45 हजार को पार कर गई है जबकि अब तक 719 लोग इस घातक बीमारी से जान गंवा चुके हैं। राज्य में अभी 12,785 मरीज उपचाराधीन हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से जयपुर में छह, अजमेर में तीन, राजसमंद में दो, भरतपुर-नागौर में एक-एक रोगी की जान गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 719 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस से अब तक 206 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 84, भरतपुर में 54, अजमेर में 50, बीकानेर में 42, कोटा में 35, पाली-नागौर में 31-31, अलवर में 18 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में दूसरे राज्यों के 37 रोगियों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1,145 नये मामले आए। अलवर-जोधपुर में 141-141, कोटा में 130, जयपुर में 124, सीकर में 84, नागौर में 78, बूंदी में 70, बाड़मेर में 65, अजमेर में 52, बीकानेर में 38, भरतपुर में 35,उदयपुर में 31, सवाईमाधोपुर में 30, चित्तौड़गढ़ में 25, सीमा सुरक्षा बल में 20, टोंक में 19, भीलवाड़ा में 15, प्रतापगढ़ में 9, झुंझुनूं में 8, झालावाड़ में 7, जैसलमेर में 6, दौसा-सिरोही में 5-5, करौली में 3, हनुमानगढ में 2, धौलपुर-राजसमंद में एक-एक नया मामला सामने आया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।