मोबाइल ने मिलने पर 13 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दी जान
एक 13 साल की लड़की ने मोबाइल न मिलने पर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। घटना राजस्थान के झुंझुनूं की है। बृहस्पतिवार को गुढ़ा मोड़ स्थित आजाद कॉलोनी में यह घटना हुई।;
जयपुर। आज के दौर में मोबाइल इंसान की जरूरत बन गया है। अगर मोबाइल न हो वह खुद को बहुत अकेला महसूस करता है। मोबाइल की दीवानगी बच्चों में खूब देखी जा रही है। खास कर लॉकडाउन के दौरान तो बच्चों को मोबाइल की ज्यादा लत लगी हुई है क्योंकि स्कूल, कोचिंग सब बंद हैं, तो वह माेबाइल पर इंटरनेट के नजरिए अपना समय बिता रहे हैं। लेकिन क्या ये लत जान से बढ़कर हो सकती है? ऐसी ही एक घटना ने ये सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है। मोबाइल की दीवानगी की हद तब पार हो गई जब एक 13 साल की लड़की ने मोबाइल न मिलने पर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। घटना राजस्थान के झुंझुनूं की है। बृहस्पतिवार को गुढ़ा मोड़ स्थित आजाद कॉलोनी में यह घटना हुई।
मृतका के परिजनों ने बताया कि सुबह लड़की अपने 10 वर्षीय छोटे भाई के साथ खेल रही थी। छोटे भाई के पास मोबाइल था। बच्ची ने उसे लेने की जिद की, लेकिन भाई ने मोबाइल नहीं दिया और वो आपस में उसके लिए झगड़ा करने लगे। इसी दौरान उनकी मां आई और उसने लड़ाई करने पर दोनों को डांट दिया। यह बात उस लड़की को इतनी बुरी लगी कि उसने सब कुछ छोड़छाड़ कमरे में जा कर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बच्चों में मोबाइल की लत किस हद तक खतरनाक हो सकती है, यह इस घटना से साबित होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।