Rajasthan Corona Updates : संक्रमण के 1,805 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं राज्य में रिकवरी रेट में सुधार तो हो रहा है मगर औसतन दो हजार के करीब मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।;

Update: 2020-10-27 05:27 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं राज्य में रिकवरी रेट में सुधार तो हो रहा है मगर औसतन दो हजार के करीब मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 14 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,853 हो गई है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 1,88,048 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे से पहले के 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 365, जोधपुर में 178, बीकानेर में 136, अजमेर में 136, कोटा में 116, भरतपुर में 92 और पाली में 74 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,69,962 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं।

इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,88,048 हो गई। इनमें से 16,233 रोगियों का इलाज चल रहा है। जयपुर में संक्रमण के 352, जोधपुर में 332, बीकानेर में 257, अलवर में 97 नागौर में 97 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि राज्य में संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 1,88,048 हो गई है।

Tags:    

Similar News