राजस्थान में कोरोना की मार : 1815 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 82 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों को आंकड़ा बहुत तेजी बढ़ रहा है। अगर प्रदेश में कोरोना की ऐसी स्थिति रही तो प्रदेश सरकार के लिए यह चुनौती की तरह साबित होगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।;

Update: 2020-10-24 07:25 GMT

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों को आंकड़ा बहुत तेजी बढ़ रहा है। अगर प्रदेश में कोरोना की ऐसी स्थिति रही तो प्रदेश सरकार के लिए यह चुनौती की तरह साबित होगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीमारी आम लोग तो चिंतित हैं ही वहीं नेताओं में भी इस घातक बीमारी को लेकर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।

ऐसी स्थिति में राजस्थान में नगर निगम चुनाव भी होने हैं, जिनकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। देखने यह होगा कि कोरोना महामारी के बीच चुनाव होना खतरे की घंटी न साबित हो जाए। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 1815 पॉजिटिव केस मिले और 14 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 1814 है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 82 हजार 570 है और एक्टिव केसों की संख्या 17,775 है।

उधर, नगर निगम चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग ने कोराना संक्रमितों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। प्रशासन संक्रमित मतदाताओं को सुरक्षित तरीके से वोट डलवाने को लेकर भी तैयारी कर रहा है। किस वार्ड में कितने कोरोना मरीज है इसकी सूची एक दिन पहले देर शाम तक तैयार की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 339, जोधपुर के 296, बीकानेर के 217, अलवर के 112, सीकर के 88, अजमेर के 76, पाली के 46 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 359, जोधपुर में 174, बीकानेर में 134,अजमेर में 132,कोटा में 114, भरतपुर में 92, पाली में 74 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,62,981 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

Tags:    

Similar News