Rajasthan Corona Updates : 1,897 नए मामले मिले, 14 और लोगों की गई जान

राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी है। प्रदेश में हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी होती जा रही है तथा ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन प्रदेश में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है।;

Update: 2020-10-21 06:55 GMT

राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी है। प्रदेश में हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी होती जा रही है तथा ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन प्रदेश में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। वहीं राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 2 हजार से कम आए हैं।

प्रदेश में मंगलवार को 1 हजार 897 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ 20 हजार 254 रही वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 522 रहीं। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर, सीकर व उदयपुर में नए मरीजों की संख्या अभी थम नहीं रही है। वहीं जोधपुर में काफी दिनों बाद 300 से कम नए मरीज आए। बांरा व सिरोही जिले में एक भी नया मरीज दर्ज नहीं किया गया।

इसके अलावा 11 जिले ऐसे रहे जिनमें नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 के अंदर-अंदर ही रही। इन जिलों में बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद व टोंक शामिल हैं।

जयपुर में 386, जोधपुर 233, बीकानेर 148, अलवर 155, अजमेर 121, सीकर 101, उदयपुर 102, बांसवाड़ा 6, बाड़मेर 28, भरतपुर में 70, भीलवाड़ा 17, बूंदी 5, चित्तौडगढ़़ 6, चूरू 23, दौसा 17, धौलपुर 5, डूंगरपुर 3, श्रीगंगानगर 99, हनुमानगढ़ 18, जैसलमेर 10, जालौर 43, झालावाड़ 4, झुंझुनूं 66, करौली 1, कोटा 94, नागौर 90, पाली 37, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 8, सवाई माधोपुर 12, टोंक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को जोधपुर में 2, जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, श्रीगंगानगर, कोटा, राजसमंद, सीकर, सिरोही व टोंक में 1-1 मौत दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News