राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नये मामले, कुल संख्या 71 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 961 हो गयी। वहीं, राज्य में कोविड-19 के 585 नये मरीज सामने आए।;

Update: 2020-08-24 10:10 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 961 हो गयी। वहीं, राज्य में कोविड-19 के 585 नये मरीज सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं। इसके साथ संक्रमण के 585 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 71,194 हो गयी जिनमें से 14,790 रोगी उपचाराधीन हैं।

बाड़मेर—भरतपुर—बीकानेर—जालौर—कोटा—नागौर—पाली—टोंक में एक—एक मरीजों की मौत हुी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 955 हो गई है। उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 254 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1345 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 210, जयपुर में 193,अलवर में 171, कोटा में 138, बीकानेर में 128, भीलवाडा में 93, सीकर में 71, अजमेर में 38, पाली में 33,उदयपुर में 29, सिरोही में 24, भरतपुर—गंगानगर में 21—21, धौलपुर में 18, झालवाडा में 17, चूरू में 16, डूंगरपुर में 15, करौली में 14, दौसा में 13, बाडमेर—प्रतापगढ—सवाईमाधोपुर में 12—12 नये मामले शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 14330 रोगी उपचाराधीन है।

रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या हुई बेहतर

राज्य में एक्टिव केस अब बढ़कर 14790 हो चुके हैं। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बेहतर है। आज 119 मरीज कोरोना से मुक्त हुए और इन 119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। वहीं राज्य में अब तक 55443 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें से 54805 लोगों को अस्पताल से घर जाने की अनुमति भी मिल चुकी है। जांच की बात करें तो अब तक राज्य के 21 लाख 22 हजार 395 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें 20 लाख 48 हजार 693 जांच कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं। वहीं 2508 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।" 

Tags:    

Similar News