rajasthan corona update : 595 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 77 हजार के पार
राजस्थान में कोरोना वायरस का तांडव अपने चरम पर है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में आज कोरोना के 595 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 77,965 पर पहुंच गया है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का तांडव अपने चरम पर है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में आज कोरोना के 595 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 77,965 पर पहुंच गया है। पिछले दस दिनों की बात करें तो 13000 से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। राज्य के लिए संक्रमण दर बढ़ना चिंताजनक स्थिति दिखा रहा है, दूसरी ओर एक्टिव केस की संख्या देख कुछ राहत मिलती दिखाई देती है। संक्रमण दर तेजी से बढ़ने के बाद भी एक्टिव केस में बहुत बढ़ोतरी नहीं देख जा रही। यह अब भी स्थिर है।
14697 केस एक्टिव
राज्य में अभी 14697 एक्टिव केस हैं। हालांकि दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सुबह के आंकड़ों में फिर स्थिरता देख गई है। कल सुबह 557 नए मरीज मिले थे तो आज 595 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि बढ़ते मरीज राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं और एक बार फिर हॉट स्पॉट चिन्हित कर उन पर पाबंदियां लागू भी की जा सकती हैं।
जयपुर में सामने आए सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10.30 तक जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर से 110 की पुष्टि हुई है। वहीं कोटा से 85, उदयपुर से 63, अलवर से 61, अजमेर से 47, पाली से 40, जोधपुर से 30, बीकानेर से 29, डूंगरपुर से 28, नागौर से 23, झालावाड़ से 20, भरतपुर से 13, चित्तौड़गढ़ से 13, सीकर से 13, प्रतापगढ़ से 8, बाड़मेर से 7 और टोंक से 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है।