Rajasthan Corona Update : 612 नये मामले आए सामने, अब तक 938 लोगों ने गंवाई जान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 938 हो गई। वहीं राज्य में 612 नए संक्रमित मिले हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 938 हो गई। वहीं राज्य में 612 नए संक्रमित मिले हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 612 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 68,566 हो गयी जिनमें से 14907 रोगी उपचाराधीन हैं।
मरीजों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं
अब राज्य में सीमित जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। फिर भी कुल मरीजों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं की जा रही है। आज राजधानी जयपुर में 167, तो जोधपुर में 140 मरीज मिले है। वहीं अजमेर में 80, भरतपुर में 78, नागौर में 45, बांसवाड़ा में 26, हनुमानगढ़ में 25, झुंझुनूं में 18, राजसमंद में 24 और बाड़मेर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से आज हुई मौतों की बात करें तो जयपुर में 3, कोटा में एक और टोंक में एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई है। अब तक राज्य में 938 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है।
राज्य में सैम्पलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा
राजस्थान में अब एक्टिव केस बढ़कर 14907 हो गए हैं। हालांकि रिकवरी रेट अभी भी बेहतर है। आज 225 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, इनमें से 213 को अस्पताल से घर जाने की अनुमति मिल गई। अब तक राज्य में कुल 52 हजार 721 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं, इनमें से 52059 ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य में सैम्पलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 19 लाख 90 हजार 256 कोरोना नेगेटिव पाए गए। वहीं 3287 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।