rajasthan corona : 728 नए मरीज मिले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 95 हजार के करीब
प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 728 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94854 हो चुकी है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा ही जा रहा है। प्रदेश में स्थिति यह है कि लोग इस बीमारी से इस कदर सहमे व डरे हुए हैं कि उनकी नींद तक उड़ गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस का भय आम लोगों के साथ साथ नेताओं को भी होने लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले महीने तक अपनी सभी व्यक्तिगत मीटिंग को स्थगित कर दिया है। इसी बात से कोरोना को लेकर चिंता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 728 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94854 हो चुकी है। आज एक्टिव केस भी सबसे ज्यादा हैं। आज ऐसे मरीजों की संख्या 15761 हो गई है, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। आज फिर 7 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब तक 1171 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह मिले 728 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 101 मरीज राजधानी जयपुर से मिले हैं। वहीं कोटा से 89 तो जोधपुर से 70 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर में 54, अलवर से 43, बीकानेर से 32, हनुमानगढ़ से 31, भीलवाड़ा से 27, जालौर से 25, पाली से 24, झालावाड़ से 23, बाड़मेर से 23, राजसमंद से 21, बूंदी से 21, सवाईमाधोपुर से 19, चित्तौड़गढ़ से 17, नागौर से 17, बारां से 17, प्रतापगढ़ से 12, धौलपुर में 12, गंगानगर से 9, उदयपुर 8, बांसवाड़ा से 8, भरतपुर से 7, डूंगरपुर से 7, सिरोही से 6 और चूरू से 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
राज्य में एक्टिव केस जहां बढ़ रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट घटती जा रही है। हर दिन सुबह जहां 100 से ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे थे, वहीं अब 40 से 50 मरीज ही रिकवर हो रहे हैं। आज भी 50 मरीज रिकवर हुए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 77922 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इनमें 76624 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।