Rajasthan Corona : संक्रमण से आठ और लोगों की मौत, 810 नए मामले दर्ज
राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 810 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,283 हो गई है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 810 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,283 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हुई है। अजमेर और जयपुर में दो-दो और अलवर, भरतपुर,जैसलमेर, करौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1301 हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण के 810 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,10,283 हो गयी जिनमें से 18282 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 100, कोटा में 54, उदयपुर में 49, अजमेर में 53, अलवर में 43, भीलवाडा में 38, जैसलमेर में 32 नये संक्रमित शामिल हैं।
राज्य में अब तक 27 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है जांच
कोरोना जांच की बात करें तो राज्य में अब तक 27 लाख 67 हजार 508 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 26 लाख 54 हजार 216 लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई है। अभी 3009 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। रिकवरी की बात करें तो आज 15 मरीज ही रिकवर हुए और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 90 हजार 700 लोग रिकवर हो चुके हैं।