rajasthan corona : प्रदेश में आठ और मरीजों की मौत, 726 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार के पार
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आए हैं।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मिले नये संक्रमितों में जयपुर में 133, जोधपुर में 126, कोटा में 111, बीकानेर में 51, अजमेर में 45, झालावाड में 44, अलवर में 33, राजसमंद में 23, नागौर में 18, पाली में 17, बांरा में 16,चित्तोडगढ में 14, बूंदी में 13, भीलवाडा में 12,बांसवाडा में 10, मामले शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 1130 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 726 नये मामले सामने के साथ संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 90089 हो गयी जिनमें से 15577 रोगी उपचाराधीन हैं।
गहलोत बोले- लॉकडाउन की तरह सतर्कता बरतें लोग तभी रुकेगा संक्रमण
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं है लेकिन आमजन को लॉकडाउन की तरह व्यवहार करते हुए पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है तभी कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन में इस महामारी का भय खत्म होने से लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के उपायों पर अधिक ध्यान देना होगा। गहलोत ने कहा कि संक्रमण से लोगों का जीवन बचाने में आक्सीजन की उपलब्धता काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों सहित अन्य जिला अस्पतालों में आक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ ही हाई फ्लो आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।