Rajasthan Corona Updates : नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, करीब दो हजार नए मामले आए सामने
राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इस घातक बीमारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1748 हो गयी है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इस घातक बीमारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1748 हो गयी है। वहीं 1985 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,73,266 हो गई है। राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें रविवार को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1748 हो गयी।
कहां कितनी हुई मौतें
जयपुर में 350
जोधपुर में 166
बीकानेर में 129
अजमेर में 127
कोटा में 112
भरतपुर में 88
पाली में 73 मौत हो चुकी हैं
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,50,379 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 1985 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,73,266 हो गयी जिनमें से 21,139 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 382, जोधपुर में 303, बीकानेर में 278, भरतपुर में 110, गंगानगर में 100, अजमेर में 93,नागौर में 76, चूरू में 75 नये संक्रमित शामिल हैं।