Video : ईद की नमाज के बाद जोधपुर में फिर हुआ पथराव, इंटरनेट सेवाएं बंद
महाराष्ट्र से उठा लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker controversy) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर (jodhpur) पहुंच गया है. यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह ईद (Eid) की नमाज के बाद फिर प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस पर पथराव भी किया।;
महाराष्ट्र से उठा लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker controversy) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर (jodhpur) पहुंच गया है। यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ईद (Eid) की नमाज के बाद फिर प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस पर पथराव किया। वही लोगों तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।
इस मामले में पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई ने कहा है कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे और दोनों पक्षों द्वारा मौके पर बनाए गए मोबाइल वीडियो की जांच की जा रही है। साथ ही माहौल खराब करने वाले लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हम लोग फ्लैग मार्च के लिए भी निकल रहे हैं। बता दें कि जोधपुर में ईद से एक रात पहले झंडे को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हाथापाई हुई और फिर पत्थरबजी शुरू हो गयी।
इसमें एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल हो गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि यहां इंटरनेट सेवाओं (internet services) को भी बंद करना पड़ा। जोधपुर (jodhpur) में रात करीब एक बजे से सभी इंटरनेट सेवाएं बंद (internet services closed) हैं।
दरअसल जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर लगे लाउडस्पीकर और धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर रात 11.30 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हुई बहस पथराव में बदल गई। जिसके बाद जोधपुर पुलिस ने भारी जवानों को तैनात कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।