Rajasthan: अजमेर में केबल टूटने से नीचे गिरा झूला, बच्चों सहित 15 लोग घायल

राजस्थान के अजमेर में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां पर लगे मेले में एक झूले की केबल टूटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर...;

Update: 2023-03-22 04:13 GMT

राजस्थान के अजमेर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर लगे मेले में एक झूले की चैन टूटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद यहां पर हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। यह घटना मंगलवार करीब शाम 7 बजे की है।

दरअसल मामला अजमेर के कुंदन नगर का है। यहां पर प्रदर्शनी लगी हुई थी। इसी प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग पहुंचे थे। इसी मौके पर वहां पर कई झूले भी लगे हुए थे, जिनमें से एक झूले में झूला झूलने के लिए लोग बैठे थे। इस दौरान जैसे ही झूला चला कुछ देर बाद अचानक झूले में से तेज आवाज आई और उसकी केबल टूट गई, जिसके बाद झूला जमीन पर जा गिरा।

इस झूले में लगभग 15 लोग बैठे हुए थे। झूले में बैठे हुए लोगों को गंभीर रूप रूप से चोटें आई हैं। इसी के साथ ही वहां पर हड़कंप मच गया। घायलों को उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भेजा गया है। झूला गिरते ही उसका मालिक मौके से फरार हो गया।

पुलिस मौके पर पहुंची

झूला गिरने की सूचना पुलिस को दी गई। अजमेर के एडिशनल एसपी सुनील सिहाग के अनुसार, इस पूरी घटना की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह घटना किसकी लापरवाही से हुई है। वहीं एसपी ने आगे कहा कि इस घटना में झूले के चालक और संचालक की भूमिका की भी पूरी तरह से जांच की जा रही है। अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

इसी के साथ ही पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोमल, वंशिका, भावेश अर्शिन, गयासुद्दीन, हर्षा, सोनल अग्रवाल, आफरीन, नीतू, गीतांजलि, अंशु, लक्ष्य, कशिश, अम्मान सहित कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी अजमेर के ही रहने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News