Coronavirus: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना संक्रमित
Coronavirus: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुरूआती लक्षण पर टेस्ट करवाने के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।;
Coronavirus: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुरूआती लक्षण पर टेस्ट करवाने के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।
मेघवाल ने किया ट्वीट
केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री मेघवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) August 8, 2020
मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।
एम्स में किए गए हैं भर्ती
जानकारी मिली है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। लेकिन उनकी उम्र 60 साल से अधिक है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मेघवाल का इलाज डॉ नीरज निश्चल के नेतृत्व में हो रहा है। बता दें कि इससे पहले अमित शाह एवं धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।