डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर सेना में भर्ती हुआ मोहम्मद नूर, ऐसे पकड़ में आया

अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास बांदरसिंदरी थाने से एक मामला सामने आया हैं, जिसमे एक युवक ने सेना में भर्ती होने के लिए अपने आप को मृत घोषित करा लिया। पढ़िये कैसे पकड़ा गया...;

Update: 2022-11-22 11:07 GMT

अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक युवक ने फर्जीवाड़ा करके सेना में नौकरी पाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक ने खुद को मृत घोषित कराया और इसके बाद फर्जी डॉक्यूमंट तैयार किए। इसके बाद उसने परीक्षा और फिजिकल देकर सेना में शामिल हो गया। करीब एक साल में ही उसके फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाने के अंतर्गत आने वाले काकनियावास स्थित ढाणी गांव की है। यहां रहने वाले मोहम्मद नूर सेना में भर्ती होना चाहता था। उम्र अधिक होने के कारण वो अयोग्य करार हो चुका था। ऐसे में उसने सेना में भर्ती होने के लिए शातिराना तरीका अपनाया। उसने अपने आप को मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। उसने न केवल अपना नाम भी बदल लिया बल्कि मैट्रिक की परीक्षा दोबारा से पास की ताकि और अधिक अंक हासिल कर सके। उसने सेना के टेस्ट में भी कामयाबी पा ली। उसे जुलाई 2021 में सेना में राजपूताना राइफल्स के पद पर चयनित किया गया। इसके बाद उसने ट्रेनिंग पूरी की। हाल में वो ट्रेनिंग पूरी करके अपनी ड्यूटी पर आ गया था। उसके आने के बाद ही उसके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।    

ऐसे खुला राज 

मोहम्मद नूर ने अपना नाम बदलकर मोहिन सिसोदिया कर लिया था। सेना में भर्ती होने के बाद 40 से 50 हजार का वेतन भी मिलता, लेकिन उससे पहले ही रक्षा मंत्रालय के महानिदेशालय को मिली एक चिट्ठी ने उसका पूरा राज खोल दिया। सेना ने मामले की जांच की और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। उसे सेना से निष्कासित कर दिया गया है।

अजमेर जिला के पुलिस अधीक्षक चुनाराम ने बताया की मामले का जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मोहिन सिसोदिया (मोहम्मद नूर) काे अभी भत्ते के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। संबंधित पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर, संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि मोहिन सिसोदिया के खिलाफ साली गांव निवासी गफूर खान ने शिकायत की थी। इसके आधार पर सेना ने जांच की और उसे निकाल दिया। 

Tags:    

Similar News