Rajasthan Crisis: BJP ने कहा, 24 जुलाई को गिर जाएगी अशोक गहलोत की सरकार
Rajasthan Crisis: राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित उनके गुट के 19 विधायकों को राहत दी है। कोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।;
Rajasthan Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की याचिका पर अपने फैसले को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा है। इसी बीच बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 24 जुलाई को ही अशोक गहलोत सरकार का भी बारहवां हो जाएगा।
12 दिन का विशेष महत्व
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने कहा है कि राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के 12 दिन 24 जुलाई को पूरे होंगे। साथ ही हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले को 24 जुलाई तक के लिए सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने कहा कि 12 दिन को भारत में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा लगता है कि इसी दिन अशोक गहलोत सरकार का भी बारहवां हो जाएगा।
24 जुलाई तक नहीं की जाएगी कोई कार्रवाई
राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित उनके गुट के 19 विधायकों को राहत दी है। कोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने स्पीकर को निर्देश दिया है कि 24 जुलाई तक बागी विधायकों पर कोई भी कार्रवाई न की जाए।