सीएम गहलोत ने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर केन्द्र सरकार से मांगे दिशा-निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर केन्द्र सरकार से विस्तृत दिशानिर्देश मांगे हैं।;

Update: 2021-08-03 03:27 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) को फिर से खोलने पर केन्द्र सरकार (Central Government) से विस्तृत दिशानिर्देश (Guidelines) मांगे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है जिस पर राज्य सरकार (State Government) जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं करना चाहती क्योंकि कोरोना वायरस (Corona Virus) का मिजाज अभी क्या रहेगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

गहलोत ने ट्वीट किया कि हम इस विषय में विशेषज्ञों की राय और अभिभावकों की भावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि नीति आयोग (Niti Ayog) के सदस्य एवं कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) पर बनी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वी के पॉल से शैक्षणिक संस्थानों को पुनः खोलने के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही इस विषय में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकती है।

कोरोना के 16 नए मामले मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। यहां संक्रमितों की घटती संख्या देख प्रदेश सरकार और आम लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) के 16 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर (Jaipur) में सात जबकि अलवर (Alwar) जोधपुर (Jodhpur) में तीन-तीन नए मामले आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,954 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान राज्य में 25 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 241 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

Tags:    

Similar News