Rajasthan: 30 सालों में गांधी परिवार का कोई पीएम नहीं फिर भी BJP को इतनी पीड़ा क्यों, गहलोत का PM Modi पर हमला
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि 30 साल से गांधी परिवार का कोई सदस्य पीएम पद पर नहीं है, फिर भी बीजेपी को दिक्कत है।;
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में इन दिनों सियासत गरम है। बीजेपी द्वारा गांधी परिवार को निशाना बनाने पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी परिवार पर सिर्फ झूठे आरोप लगाती है, जबकि देश में सबसे अधिक विश्वसनीयता है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि वे (बीजेपी) बस झूठे आरोप लगाते हैं वे 'गांधी परिवार' से ग्रस्त हैं।
'निशाना बनाना है तो हमें बनाएं'
उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से गांधी परिवार से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बना है। इसके बावजूद भी भाजपा को इतनी पीड़ा क्यों होती है, उन्हें परेशानी क्यों होती है? वे उन्हें निशाना क्यों बनाते हैं, उन्हें हमें निशाना बनाना चाहिए, हम क्षेत्र में काम करते हैं वे उनसे क्यों डरते हैं? इसका मतलब है इस परिवार की देश में सबसे ज्यादा विश्वसनीयता है। गहलोत ने आगे कहा कि हमें स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ना है, वे (भाजपा) हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं करते।
'भाजपा वाले पेपर लीक की बात करते हैं '
सीएम गहलोत ने कहा कि वे केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे घबराए हुए हैं। जनता राजस्थान में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के मूड में है। हमने कहा है कि हमारी योजनाएं जारी रहेंगी। हम और योजनाएं लाएंगे। भाजपा वाले पेपर लीक की बात करते हैं, लेकिन हमने उस पर कार्रवाई की है। अन्य राज्यों ने कार्रवाई नहीं की है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि बीते दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बदलाव की हवा चल रही है और राज्य की जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है। पीएम ने कहा ये बात पूरा राजस्थान कह रहा है, प्रदेश से कांग्रेस जा रही है और बीजेपी की सरकार आ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया हो गया है और अब राजस्थान की बारी है, जैसे हमारी माताएं-बहने दिवाली पर घर का कोना-कोना साफ करती हैं, वैसे ही हमें भी प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस का सफाया करना है। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Elections: ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी-450 में सिलेंडर, राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया मैनिफिस्टो