Rajasthan Assembly Election 2023:सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत ने किया नामांकन, थोड़ी देर में करेंगे रैली

Rajasthan Election 2023: राजस्थान 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में अपने चुनावी क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत आज नामांकन किया।;

Update: 2023-11-06 06:02 GMT

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज 6 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोमवार को सरदारपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। थोड़ी देर बाद वह अपने चुनावी क्षेत्र में एक रैली करेंगे।

अपने चुनावी क्षेत्र में निकालेंगे रैली

कांग्रेस की ओर से इसकी जानकारी एक बयान जारी कर दी गई। कांग्रेस ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत अपने चुनावी क्षेत्र में रैली भी निकालेंगे। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

रविवार को कांग्रेस ने जारी की थी 7वीं लिस्ट

खबरों की मानें तो सीएम अशोक गहलोत हर बार नामांकन दाखिल करने के बाद पावरट्रेन चौराहे के पास सभा को संबोधित करते हैं, लेकिन इस बार उनकी सभा उम्मेद स्टेडियम में होगी। बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिन रविवार को राजस्थान के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल को भी कोटा उत्तर सीट से टिकट दे दिया है। वहीं झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया है। इस सीट से ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा ने टिकट दिया है। इस सीट पर सियासी घमासान देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, पूर्व कांग्रेस नेता मलिंगा को दिया टिकट

Tags:    

Similar News