प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
राजस्थान के भिवाड़ी पुलिस जिले के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। लड़की की बस इतनी गलती थी कि उसका किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।;
भिवाड़ी। राजस्थान के भिवाड़ी पुलिस जिले के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। लड़की की बस इतनी गलती थी कि उसका किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से गुस्साए भाई ने अपनी बहन को जमीन पर पटक- पटक कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति भिवाड़ी क्षेत्र के एक गांव में मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। उनकी 22 वर्षीय पुत्री का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवाले इसका विरोध कर रहे थे। गुरुवार को पूरा परिवार अपने पैतृक गांव में कुआं पूजन समारोह में शामिल होने गया था। पीछे से भिवाड़ी स्थित घर पर उसकी बेटी अकेली थी। इस दौरान प्रेमी युवक उससे मिलने आ गया। देर शाम युवती का भाई भी अपने गांव से वापस भिवाड़ी आ गया। उसने अपनी बहन को प्रेमी युवक से बातचीत करते देख लिया। इसके बाद प्रेमी युवक वहां से चला गया। इस बात को लेकर रात दोनों भाई-बहनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्साए भाई ने अपनी बहन को दीवार और जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई करा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।