Rajasthan Election 2023 Exit Poll पर सीएम अशोक गहलोत को भरोसा नहीं, 3 वजह गिनाकर बोले- हमारी सरकार बनेगी

Rajasthan Election Exit Poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था। आज तेलंगाना चुनाव संपन्न होने के बाद शाम से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगेंगे। सीएम अशोक गहलोत से जब एग्जिट पोल पर बात की तो उन्होंने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए। पढ़िये क्या कहा...;

Update: 2023-11-30 09:41 GMT

Rajasthan Election 2023 Exit Poll: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को हुए मतदान का रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है। प्रदेश के मतदाताओं ने पिछले चार चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार सबसे ज्यादा 75.45 फीसदी मतदान किया। इस बार के चुनाव में 74.72 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया तो 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने भी मतदान किया। आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगेंगे। एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करता हूं, लेकिन यह तय है कि हमारी सरकार दोबारा बनने जा रही है। यही नहीं, उन्होंने अपने इस दावे के पीछे की तीन बड़ी वजह भी बताई हैं।   

'सीएम गहलोत ने कहा एक्जिट पोल से फर्क नहीं पड़ता'

मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही है। लोग राजस्थान में हमारी सरकार दोहराएंगे और इसके 3 कारण हैं। पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा कारण वे स्वयं हैं, जिन्होंने बतौर सीएम राज्य के विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने तीसरा कारण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने प्रचार के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वो किसी को भी पसंद नहीं आई। 

राहुल गांधी की समन पर क्या बोले गहलोत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यूपी की सुल्तानपुर अदालत के समन पर राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि 2024 में उन्हें (बीजेपी को) इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी की जो आभा पहले थी, वह अब नहीं है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। ईडी, आईटी और सीबीआई को लोगों के घरों में भेजा जा रहा है और वे इन एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म कर रहे हैं। लोगों को अब एहसास होने लगा है कि वे कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।

ये है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान का है। उस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर एक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा साल 2018 में दर्ज करवाया था। करीब 5 साल चले इस मामले में राहुल गांधी को तलब करने की सुनवाई पिछले दिनों ही पूरी हो गई थी। इस मामले में सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया गया है। इसी को लेकर अशोक गहलोत ने बयान दिया है।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Wayanad Visit: राहुल गांधी के वायनाड दौरे से कांग्रेस के 'साथियों' की उड़ी नींद, इंडिया गठबंधन टूटने का भय

Tags:    

Similar News