Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में मुकाबला कांग्रेस बनाम ईडी', बीजेपी को निशाने पर लेते हुए बोल सीएम गहलोत
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का धुआंधार प्रचार प्रसार जारी है। इस बीच सीएम गहलोत ने जांच एजेंसियों का जिक्र कर बीजेपी को घेरा है।;
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर होते दिख रहे हैं। इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी तेज हो रही है। इसको लेकर सियासत गरम है। राज्यों में ईडी (ED) के एक्शन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया है। सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।
'राजस्थान में बीजेपी कहीं नहीं'
सीएम अशोक गहलोत ने एक जनसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का राजस्थान में सूपड़ा साफ है, वह प्रदेश में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान चुनाव में कांग्रेस बनाम ईडी है। उन्होंने कहा कि ईडी हमारे पीछे पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को दिल्ली बुलाया कोई केस नहीं, कोई शिकायत नहीं, कोई एफआईआर नहीं है। झूठी शिकायत करने वाले बीजेपी की ओर से हैं।
बीते दिन पार्टी ने जारी की थी छठीं लिस्ट
बीजेपी ईडी के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं। गहलोत ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप (BJP) में दम है तो आओ मुकाबला करो। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन करने में मंथन कर रही हैं। बीते दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों के छठीं लिस्ट जारी की है। इस सूची में पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब सिर्फ 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें:- Delhi AIR Pollution: गोपाल राय ने दिल्ली वायु प्रदूषण के लिए यूपी-हरियाणा को ठहराया जिम्मेदार, पंजाब को दी क्लीन चिट