'BJP को ये नहीं पता कि उनका नेता कौन है', CM गहलोत का बीजेपी पर निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में उनका नेता कौन है।;

Update: 2023-08-19 12:10 GMT

Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी (BJP) निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आज शनिवार को जयपुर (Jaipur) में हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress) की बैठक के बाद कहा कि बीजेपी की फिर एक बार हार होगी। अगर बीजेपी यह नहीं बता सकती कि राजस्थान में आपका नेता कौन है, तो स्थिति उनकी हार की ओर इशारा करती है।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर... लिए ये बड़े फैसले

गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में इसको लेकर ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शनिवार को बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे थे कि अभी दिल्ली से नेता आकर चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी बता नहीं सकती कि राजस्थान में उनका नेता कौन है। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस फिर से भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। हमारी योजनाओं को अन्य सरकारें अपने घोषणा पर डाल रही है। वहीं, इससे पहले बीजेपी ने गुरुवार को राजस्थान के लिए दो प्रमुख चुनाव समितियों की घोषणा की थी। बीजेपी ने अपनी दोनों समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी इसमें शामिल नहीं किया। इसके बाद से ही राज्य में चर्चा तेज हो गई है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे बीजेपी पार्टी का चेहरा नहीं रही हैं। इसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। 

Tags:    

Similar News