कर्नल बैंसला के बेटे की राहुल गांधी को धमकी, कहा पायलट को CM नहीं बनाया तो घुसने नहीं देंगे
राजस्थान में CM की कुर्सी को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राहुल गांधी की यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) का खुलेआम विरोध करने की धमकी दी है।;
राजस्थान में CM की कुर्सी को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का खुलेआम विरोध करने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा है की युवाओं के भविष्य के लिए सचिन पायलट को CM बनना जरूरी है। ऐसा नहीं करके युवाओं के उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। बैंसला का कहा- हमने वोट एमएलए बनने के लिए नहीं मुख्यमंत्री बनने के लिए दिया था। उन्होंने ये भी कहा की 4 साल हो गए इंतजार करते हुए आखिर कब तक गुर्जर सीएम बनेगा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 3 दिसंबर को आ रही है। इधर सीएम की कुर्सी को लेकर खुलकर गुर्जर समाज विरोध कर रहे है। उनका कहना है की गुर्जर समाज के आठ विधायक हैं। हमें राजस्थान का सीएम गुर्जर देखना है। इनका ये भी कहना है की अगर आप हमारे सवालों के जवाब लेकर आते हैं, तो आपका खुलकर स्वागत करेंगे, अन्यथा विरोध भी खुलकर होगा।
बैंसला ने कहा कि हमारी मांगों के समर्थन में इस बार हम आर-पार की लड़ाई लड़ने से रुकने वाले नहीं हैं। केवल आश्वासन के सहारे सरकार हमें कब तक लॉलीपॉप देती रहेगी, ऐसा अब नहीं होगा। उनका ये भी कहना है की अगर सरकार हमारी मागें पूरी नहीं करती है, तो उन्हें राजस्थान से बाहर से ही जाना पड़ेगा। उनकी धमकी ने पूरी कांग्रेस की राजनीति में बवाल मचा दिया है।