कॉमेडियन श्याम रंगीला ने AAP में शामिल होते ही किया ट्वीट, लिखा- राजस्थान को भी अब....

आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल!;

Update: 2022-05-06 04:38 GMT

कॉमेडियन श्याम रंगीला (Comedian Shyam Rangeela) गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- आप) में शामिल हो गए हैं। आप के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा (Rajasthan election in-charge Vinay Mishra) ने जयपुर में श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) को पार्टी में शामिल किया है। 

आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल! श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं। अब वो कला के साथ-साथ देश में 'काम की राजनीति' करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे।

एक ट्वीट के साथ तस्वीर में श्याम रंगीला और अरविंद केजरीवाल दोनों नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। श्याम रंगीला ने लिखा कि राजस्थान को भी 'काम की राजनीति' की आवश्यकता है, और हम 'काम की राजनीति' और 'आप' के साथ है। धन्यवाद....

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में साल 2023 में विधानसभा होंगे। ऐसे में राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। विभिन्न दलों के नेता अब राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही नेता एक दूसरे पर कटाक्ष भी कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News