Rajasthan: सचिन पायलट ने बीजेपी को घेरा, बोले- टिकटों को लेकर पार्टी में संघर्ष जारी

Sachin Pilot Attack On BJP: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनावी टिकटों को लेकर संघर्ष चल रहा है।;

Update: 2023-10-05 07:30 GMT

Sachin Pilot Attack On BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने का समय बाकी है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। वहीं, आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बयान पर पलटवार किया है। नड्डा ने कहा था कि गहलोत अपना ज्यादा समय सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर नजर रखने में बिताते हैं। इसके जवाब में पायलट ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि वसुंधरा राजे क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनाव के टिकटों को लेकर ही काफी खींचतान और संघर्ष देखने को मिल रहा है।

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

AAP नेता संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई सभी देख रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ED की कार्रवाई उन लोगों पर हुई है, जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। पायलट ने कहा कि जब भी चुनाव से पहले विपक्षी दलों के खिलाफ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो जनता इसका संज्ञान लेती है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में जनता सही फैसला करेगी। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सरकार के 9.5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा नहीं करना चाहती। यही कारण है कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे थे।

रमेश बिधूड़ी के मामले पर भी की टिप्पणी

लोकसभा (Lok Sabha) में आपत्तिजनक टिप्पणी कर चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को राजस्थान विधानसभा चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कांग्रेस नेता सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक का प्रभारी बनाया गया है। बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाए जाने पर पहली बार सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने कहा कि मैं किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। जनता इसका फैसला करेगी कि किसको वोट देना और किस पार्टी ने टोंक में विकास किया है।

Tags:    

Similar News