राजस्थान में 47 हजार पार हुए कोरोना के मामले, अब तक 745 लागों ने गंवाई जान
राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में कोविड-19 के कुल केस बढ़कर 47,845 हो गई है, उनमें 13251 रागी उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक कुल 745 लोग इस घातक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में कोविड-19 के कुल केस बढ़कर 47,845 हो गई है, उनमें 13251 रागी उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक कुल 745 लोग इस घातक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। बुधवार की रात तक राज्य में 1166 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 13 और लोगों की मौतें भी दर्ज की गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर में छह, अजमेर में दो, अलवर, जालौर, कोटा और राजसमंद में एक- एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। अधिकारी के अनुसार अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 745 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है जबकि जोधपुर में 84, भरतपुर—अजमेर में 55—55, बीकानेर में 42, कोटा में 36, पाली—नागौर में 31—31, अलवर में 21 और धौलपुर में 16 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में रिकार्ड 1166 नये मामले आए। उनमें जोधपुर में 192, जयपुर में 141, अलवर में 112,कोटा में 105, झालावाड में 65, अजमेर में 64,पाली में 55, धौलपुर एवं बीकानेर में 54-54, जालौर में 49, उदयपुर में 39, नागौर में 37, बाडमेंर में 36, राजसमंद में 32, सवाईमाधोपुर में 26, सीकर में 21, डूंगरपुर में 19, भरतपुर में 16, झुंझुनूं—जैसलमेर में 12-12, बूंदी में आठ, सिरोही में सात, बांरा में पांच, टोंक में तीन, चित्तोडगढ—दौसा में एक एक नये मरीज शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।