राजस्थान में बेकाबू हो रहा कोरोना, 1169 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 52 हजार के पार
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 52,497 हो गई है, वहीं अब तक कुल 789 लोगों की मौत भी हो गई है। रविवार शाम तक कोविड-19 के 1169 नए मामले आए तथा संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गयी।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमण के बढ़ते केसों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से लड़ने की लिए बैठकें कर इस पर नियंत्रण करने की कोशिश में लगे हैं, वहीं यह बीमारी आम लोगों के साथ-साथ नेताओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 52,497 हो गई है, वहीं अब तक कुल 789 लोगों की मौत भी हो गई है। रविवार शाम तक कोविड-19 के 1169 नए मामले आए तथा संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में 13,473 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई। इनमें जयपुर—कोटा में चार-चार, जालौर—नागौर—पाली में एक-एक और संक्रमितों की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 789 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 219 हो गयी है जबकि जोधपुर में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 48, कोटा में 45, नागौर में 35, पाली में 32, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 52497 हो गयी है।
पिछले चौबीस घंटे में जयपुर में 127, कोटा में 115, अजमेर में 98, जोधपुर में 79, उदयपुर में 78, चित्तौड़गढ़ में 58, सीकर में 57,पाली में 55 मामले सामने आए। इसके अलावा राजसमंद में 52, भरतपुर में 46, बाडमेर में 42, धौलपुर में 39, बांरा—नागौर में 34—34, टोंक में 31, बीकानेर में 29, अलवर—गंगानगर में 26—26 मामले आए। राज्य के सवाई माधोपुर में 25,भीलवाडा में 23, करौली में 19, झालावाड में 18, बूंदी में 15,जालौर में 11, हनुमानगढ—प्रतापगढ में आठ-आठ, डूंगरपुर—दौसा में पांच-पांच, जैसलमेर में चार, झुंझुनूं में दो नये मामले आए। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।