राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 हजार के पार, अब तक 588 लोगों की गई जान
राजस्थान में कोरोना का आतंक मुसलसल जारी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार तक यहां इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32673 को पार कर गई है, वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 588 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।;
राजस्थान में कोरोना का आतंक मुसलसल जारी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार तक यहां इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32673 को पार कर गई है, वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 588 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
गुरुवार को कोरोना से पांच और लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 339 नए मामले भी सामने आए। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पाली में दो, जालोर, जोधपुर व नागौर में एक-एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है।
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 74, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, पाली में 24, नागौर में 21 धौलपुर में 15 व उदयपुर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 339 नये मामले सामने आये। इनमें जोधपुर में 105, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।